AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 7 December 2016

पोस्ट ऑफिस में 230 रू. में मिलेगी एल.ई.डी. ट्यूब लाईट

पोस्ट ऑफिस में 230 रू. में मिलेगी एल.ई.डी. ट्यूब लाईट

खण्डवा 7 दिसम्बर ,2016 - उजाला योजना के तहत घर - घर में एल.ई.डी. बल्ब , ट्यूब लाईट लगाकर बिजली की खपत कम करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसीक्रम में डाक घरों में 20 वाल्ट की ट्यूब लाईट 230 रूपये में विक्रय की जा रही है। अधीक्षक डाक घर श्री पी.एन. पाण्डे ने बताया कि इस ट्यूब लाईट से बिजली की खपत में 50 प्रतिषत की बचत होती है। उन्होंने सभी नागरिकों से उनके घरों में तथा अधिकारियों से उनके कार्यालयों में इस ट्यूब लाईट का उपयोग करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment