AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 11 August 2016

कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा की गयी वाटर शेड योजना की समीक्षा

कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा की गयी वाटर शेड योजना की समीक्षा
स्व सहायता समूह बनाकर ग्रामीणों को सफल बनाने के दिये निर्देश

 खण्डवा 11 अगस्त, 2016 - वॉटरशेड योजना अंतर्गत जलसंग्रहण के कार्यो के साथ-साथ समुदाय को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने हेतु कार्य भी किये जाये। ग्रामो में ऐसे स्वसहायता समूहो का निर्माण किया जाए जिनके माध्यम सेे समूह के लोग भविष्य में सफल उघमी बन सकें। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय जलग्रहण क्षेत्र तकनीकि समिति की बैठक के दौरान कही गई। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा जानकारी ली गयी कि योजना अंतर्गत कितने समूहों का निर्माण किया गया है, समूहो को किस प्रकार के रोजगारों से संबंध किया गया है। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पी.आर.ए एक्टीविटी के माध्यम से कार्यो का चिन्हांकन किया जाये। उन्होने वॉटर शेड योजना के सभी टीम सदस्यों एवं टीम लीडर को निर्देश दिये कि जिन पंचायतों में योजना संचायलित हो रही है वहां पर प्रत्येक माह 18 दिवस निवास करें एवं ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं स्वच्छता उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें साथ ही प्रभार वाली ग्राम पचंायतों को खुले में शौंच मुक्त करने की जिम्मेदारी भी इन्हे सौंपी गयी। 
कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा योजना से संबंधित समस्त समूहों के कौशल विकास प्रशिक्षण करवाये जाने के निर्देश दिये गये। ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस हेतु वॉटर शेड योजना को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन आदि विभागों के साथ समन्वय कर कार्य करने के निर्देश बैठक में दिये गये। नदी पुनर्जीवन के कार्यो का चिन्हांकन कर उन्हे भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। बैठक में परियोजना अधिकारी वॉटर शेड द्वारा योजना से संबधित कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। योजना के वर्षवार संचालन एवं उपचारित क्षेत्र की स्थिति, स्वीकृत परियोजनाऐं,  भी बतलायी गयी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, लीड बैंक प्रबंधक एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं वॉटर शेड योजना के समस्त कर्मचारी उपस्थित थेे। 

No comments:

Post a Comment