AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 1 August 2016

जीवन में लक्ष्य का निर्धारण बिना समय गवायें कर लेना चाहिए - कलेक्टर श्रीमती नायक

जीवन में लक्ष्य का निर्धारण बिना समय गवायें कर लेना चाहिए
- कलेक्टर श्रीमती नायक
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 31 जुलाई 2016 - कार्यपालन निदेशक जन अभियान परिषद के निर्देशों के परिपालन में प्रत्येक जनपद स्तर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के विद्यार्थियों एवं जिला स्तर के जनअभियान परिषद के पदाधिकारियों का शुभारंभ कार्यक्रम रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेंद्रसिंह सिकरवार , महिला सशक्तिकरण अधिकारी रीता नाथ भी मौजूद थे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने में भी विद्यार्थी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में लक्ष्य का निर्धारण बिना समय गवायें कर लेना चाहिए। बिना लक्ष्य के जीवन की असफलता सुनिश्चित है। लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्राण प्रण से पूरे प्रयास किए जाने चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि युवा शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं शासकीय योजनाओं के ग्राम स्तर तक प्रचार प्रसार में युवाओं के सहयोग की अपेक्षा है। समापन अवसर पर अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। संचालन भारती पाराशर व्याख्याता उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का प्रतिवेदन जिला समंवयक ने वाचन किया। आभार विकासखंड समंवयक दीपक जगताप ने माना।

No comments:

Post a Comment