AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 5 August 2016

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति हेतु अनुसूचित जाति के विद्यार्थी 31 अगस्त तक दें आवेदन

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति हेतु अनुसूचित जाति के विद्यार्थी 31 अगस्त तक दें आवेदन 

खण्डवा 5 अगस्त, 2016 - मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। चालू वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति वर्ग के 50 छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया है। इस छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के युवा आगामी 31 अगस्त 2016 तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 
आवेदक की आयु 1 जनवरी 2016 को 35 वर्ष से कम होना चाहिए और उसकी समस्त स्त्रोंतों से वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। एक ही परिवार के एक से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। आवेदन विभागीय वेवसाईट ूूूण्ेबकमअमसवचउमदजउचण्दपबण्पद पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र पूर्ण भर कर अभिलेखों के साथ  स्वयं या रजिस्टर्ड डाक से आगामी 31 अगस्त  तक कार्यालय आयुक्त अनुसूचित जाति विकास राजीव गांधी भवन, श्यामला हिल्स भोपाल को भेजना होगा।

No comments:

Post a Comment