खालवा ब्लॉक के दूरस्थ अंचल माथनी में 218 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
खण्डवा 8 अगस्त, 2016 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खालवा ब्लाक के दूरस्थ वनग्राम माथनी में 6 अगस्त को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 281 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किय। जिसमें 156 स्कूली व आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चें सम्मिलित है तथा गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया । शिविर में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की चिकित्सीय टीम और स्त्री रोग महिला चिकित्सक डॉ. लक्ष्मी कौशल, डॉ. अनिल तंतवार, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया व्दारा ग्रामीणों का इलाज किया, जिसमें 125 सामान्य मौसमी बीमारियों के मरीज थे। इसी में 23 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिसमें 3 हाई रिस्क महिलायें थी। साथ ही ग्रामीणजनों को मौसमी बीमारियों से कैसे बचेें इस संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा दी गई एवं स्वच्छता व साफ-सफाई रखने और अपने घरांे में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
No comments:
Post a Comment