छैगांवमाखन ब्लॉक के दूरस्थ अंचल सालई में 167 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
खण्डवा 9 अगस्त, 2016 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड छैगांवमाखन के दूरस्थ ग्राम सालई में 9 अगस्त को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 167 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे, परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, डॉ. विशाल श्रीवास्तव तथा आर.बी.एस.के. टीम द्वारा अपनी सेवायें दी गई । स्वास्थ्य षिविर में 17 गर्भवती महिलाएं , जिसमें 6 हाई रिस्क है, सर्दी जुखाम के 121, बुखार के 19, नेत्र रोग 21 जिसमें 8 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर टी चोईथराम हॉस्पिटल इन्दौर निःशुल्क ऑपेरशन करने की सलाह दी गई तथा उल्टी-दस्त के 4 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। जिसमें 17 गर्भवती महिलाओं का हेेमोग्लोबिन व एच.आई.वी., ब्लड ग्रुप, पेशाब की जांच की गई। साथ ही 7 मरीजों की मलेरिया रक्त पट्टी बनाई गई व एक मरीज की खंखार की जांच की गई।
शिविर में मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलोई, बी.ई.ई. सुरेखा कर्वे, व अन्य पेरामेडिकल स्टॉफ ने सेवायें दी गई । उपस्थित ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से कैसे बचा जाए इस संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता व साफ-सफाई रखने और अपने घरांे में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
No comments:
Post a Comment