प्याज खरीद केन्द्र का औचक निरीक्षण किया कलेक्टर श्रीमती नायक ने
खण्डवा 7 जून, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार शाम छैगांवमाखन रोड स्थित शासकीय प्याज खरीद केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 रूपये प्रतिकिलो दर पर प्याज खरीदने वाले अधिकारियों से इस दौरान खरीदी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि मंगलवार को 247 क्विंटल प्याज खरीदी गई। इस केन्द्र पर अब तक कुल 287 क्विंटल प्याज खरीदी जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, मण्डी सचिव, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एस.एम. पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद कलेक्टर श्रीमती नायक ने नवीन मण्डी प्रागंण का निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment