समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
खण्डवा 7 जून, 2016 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के दौरान प्रदेष के अषोकनगर, सीधी, भोपाल, छिदवाड़ा, सागर, अनूपपुर, सहित लगभग 1 दर्जन जिलों के नागरिकों की समस्याएं वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनी। इस दौरान उन्होंने प्रदेष के सभी कलेक्टर्स को संबोधित करते हुये उन्हें समर्थन मूल्य पर प्याज खरीदी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देष दिए तथा कहा कि किसानों को प्याज विक्रय में कोई परेषानी न आये यह सुनिष्चित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए भी सभी कलेक्टर्स को निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को भी शामिल किया जाये। श्री चौहान ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण करने, वर्षा से पूर्व नालों की साफ सफाई कराने तथा सीएम हेल्प लाईन के आवेदनों का त्वरित निराकरण कराने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देष दिए।
No comments:
Post a Comment