निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से न करें समझौता - कलेक्टर श्रीमती नायक
खण्डवा 10 जून, 2016 - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यो की गुणवत्ता मंे किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। जिन उपयंत्रियों की निर्माण कार्य की प्रगति कम होगी एवं गुणवत्ता अच्छी नही होगी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने शुक्रवार को जनपद पंचायत खण्डवा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना द्वारा ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए कि मनरेगा अंतर्गत जल संवर्धन के समस्त कार्य 30 जून तक अनिवार्यतः पूर्ण कर लिये जाये, समस्त पूर्ण कार्य की पूर्णताः प्रमाण तत्काल जारी किये जाये। बीआरजीएफ व पंचपरमेष्वर के पूर्ण कार्यो की पूर्णताः प्रमाण पर तत्काल जारी किये जाये। उन्हांेने समस्त सचिवों को ग्राम पंचायत मुख्यालय में अनिवार्यतःउपस्थित रहने व उपयंत्रियों को समस्त निर्माण कार्य कार्यस्थल पर स्वयं उपस्थित होकर पूर्ण कराने के निर्देष दिए। स्पर्ष अभियान अंतर्गत समस्त दिव्यांगों का सत्यापन कर पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड करें। स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत गांव के लोगों को सतत शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत की कम से कम 1 बसाहट या 1 वार्ड 15 दिवस के अंदर अनिवार्यतः खुले में शौच मुक्त करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने निर्देष दिए कि ग्राम पंचायतों को न केवल खुले में शौच मुक्त किया जाये, बल्कि वहां ठोस व तरल अपषिष्ट के निप्टान कर उचित प्रबंधन किया जाये। उन्होंने 16 जून से प्रारंभ होने वाले षिक्षा सत्र के प्रथम दिवस सरपंच एवं सचिवों को उपस्थित रहकर शाला आने वाले बच्चों का स्वागत करने एवं उन्हें स्वच्छता व षिक्षा के महत्व को बताने के निर्देष दिए। प्रत्येक आंगनवाड़ी परिसर में फलदार पौधो के रोपण एवं साख सब्जी की पैदावार किये जाने के निर्देष भी दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ , षिक्षित व कुपोषण रहित बनाने के लिए समस्त मैदानी कर्मचारियों को सतत प्रयासरत रहना होगा, लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा सीईओ जनपद पंचायत श्री पुरोहित को निर्देष दिए गए है कि 15 दिवस के अंदर उनकी जनपद की समस्त कलस्टरों में उपस्थित होकर बैठक आयोजित करें।
समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचातय श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना द्वारा मनरेगा अंतर्गत प्रगतिरत कार्यो की उपयंत्रीवार व ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई एवं जल संवर्धन के कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने व वृक्षारोपण के कार्यो के लिए पूर्ण तैयारी करने के निर्देष दिए गए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार संवाद दिवस अनिवार्यतः आयोजित करने व उपयंत्रियों को रोजगार संवाद दिवस के दिन उपस्थित होकर ग्राम पंचायत की समीक्षा करने के निर्देष दिए। मनरेगा की आधार सीडिंग का कार्य शतप्रतिषत पूर्ण कर लिया जाये। स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत निर्देश दिये गये कि खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत केहलारी को 15 दिवस में अनिवार्यतः खुले मेें शौच मुक्त करना सुनिष्चित करे। सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की जावे, ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिये महिलाओं के समूह एवं वानर सेना की गतिविधियों में सक्रियता लायी जाये। स्वच्छ भारत मिषन अतंर्गत एफटीओ जनपद स्तर से जारी किये जावेगे अतः इस संबंध में तैयारी पूर्ण करने के निर्देष दिये गये।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये कि इंदिरा आवास योजनान्तर्गत जिन हितग्राहियों की द्वितीय किष्त की राषि जारी हो चुकी है, उनके आवास पूर्ण कराकर फोटो 15 जून तक पोर्टल पर अपलोड कर दिये जाये, इंदिरा आवास योजनान्तर्गत एसईसीसी सर्वे 2011 की सूची का सत्यापन कर 15 जून तक आवास सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड किया जावे। द्वितीय किश्त हेतु शेष रहे हितग्राहियो के एफटीओ तत्काल जारी करने के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिये गये। पेंषन योजनान्तर्गत समस्त हितग्राहियों के फोटो 1 सप्ताह के भीतर पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिये गये एवं निषक्तजनो का सत्यापन करने व पीडीएस प्रणाली से पेंषन वितरण करने संबंधी जानकारी व निर्देष भी दिये गये। बैठक में 30 जून को आयोजित होने वाले योग सिविर की समीक्षा भी की गई। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में बनाये गये विकास प्लान का परिक्षणकर कार्यो की उपयोगिता का क्रम निर्धारण करने प्राप्त मांगो, षिकायतो व उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.आर. कानूड़े, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, सीईओ जनपद श्री एल.एल. पुरोहित, एवं जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment