AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 June 2016

मलेरिया रथ का ग्रामों में भ्रमण 1 से 9 जून तक

मलेरिया रथ का ग्रामों में भ्रमण  1 से 9 जून तक 

खण्डवा 10 जून, 2016 - मलेरिया माह के अंतर्गत 1 जून से मलेरिया रथ ग्रामों में भ्रमण कर जनसमुदाय को मलेरिया रोग व डेंगू रोग से बचाव व उपचार संबंधी जानकारी दी गई। रथ 1 जून को डुल्हार, पंधाना, उमरदा, दिवाल, बुल्याखेडी, घाटाखेडी, कालंका, अंजनगांव, राजपुरा,  टाकलीकला  2 जून को  सिंगोट, गुडी, पीपलौद, गांधवा, पाडल्या, टाकलीकला, जलकुआ, राजनी, भगवानपुर, 3 जून को जावर, सिहाडा, मूंदवाडा, सतवाडा, बडगांवमाली, सहेजला, मांडला, सेल्दा, सुरगांवबंजारी , 4 जून को खैगांव, पालसुदमाल, खदान, कवडिया, मोहद, दिनकरपुरा, देवला, शिवरिया गेलगांव, सिंगाजी टेमी, रोहनी, सिर्रा, चिचगोहन, अत्तर, कालमुखी, धनगांव, देशगांव, 6 जून को मून्दी, बावडिया, गुयडा, दुदवास, जामन्या, इन्जलवाडा,कांकरिया, 7 जुन को छनेरा, चारखेडा, भराडी, नवलपुरा, इमलानी, सोनपुरा, बिल्लौद, सोमगांव, किल्लौद, 8 जून को बिल्लौद, धनवानी, जूनापानी, बडगांवमाल, रैयत, मीनावा, 9 जून को रोसड, गुरांवा, झिगाधड, झागरिया, बल्यापुरा, मालूद, कुशी, जैतापुर, टांडी  आदि स्थानों का भ्रमण किया एवं रथ के साथ में टीम बुखार से पीडि़तों की रक्त पट्टी बनाकर उन्हे उपचार दिया बैठक लेकर रोग संबंधी दी एवं पम्पलेट वितरित किये गये ।

No comments:

Post a Comment