AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 June 2016

सिंधु तीर्थ दर्षन योजना के लिए 9 जून तक जमा करें आवेदन

सिंधु तीर्थ दर्षन योजना के लिए 9 जून तक जमा करें आवेदन 

खण्डवा 3 जून, 2016 - सिंधु तीर्थ-दर्शन योजना के तहत जिले के नागरिक यात्रा के लिए आवेदन 9 जून तक जमा कर सकते है। सिंधु तीर्थ दर्षन यात्रा के लिए जाने के इच्छुक नागरिक अधिक जानकारी के लिए निकटतम जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय में सम्पर्क कर सकते। आवेदन के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने इस योजना के तहत पूर्व में यदि किसी भी तीर्थ स्थान की यात्रा कर ली है वे आवेदन नही कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सिंधु दर्शन तीर्थयात्रा करने वाले श्रृद्धालुओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सिंधु दर्शन तीर्थयात्रा के लिये चयनित व्यक्ति द्वारा यात्रा उपरांत वास्तविक व्यय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर इस यात्रा में हुए व्यय की  50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रूपए की प्रतिपूर्ति की जाती है। इस योजना के तहत खासतौर पर लद्दाख स्थित सिंधु दर्शन तीर्थ के लिये यह मदद देने का प्रावधान है।

No comments:

Post a Comment