AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 June 2016

उत्कृष्ट छात्रावास में प्रवेष हेतु परीक्षा 12 जून को

उत्कृष्ट छात्रावास में प्रवेष हेतु परीक्षा 12 जून को 

खण्डवा 3 जून, 2016 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट बालक , कन्या षिक्षा केन्द्र खण्डवा, पटाजन, खालवा, आषापुर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में प्रवेष हेतु 12 जून को परीक्षा आयोजित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेष भावर ने बताया कि जो आवेदन पत्र जमा किये गये है वे 12 जून को परीक्षा में सम्मिलित होवे। 
 जिला स्तर के विद्यार्थियों को खण्डवा छात्रावास में सुभाष स्कूल के पीछे एवं विकासखण्ड स्तर के विद्यार्थी उत्कृष्ट षिक्षा केन्द्र पटाजन, खालवा व आषापुर में उपस्थित होवे। जो विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित नही होंगे, उन्हें प्रवेष नही दिया जावेगा। 

No comments:

Post a Comment