’पोषण हेतु योग एवं आयुष’ विषय पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी
खण्डवा 08 सितम्बर, 2021 - पोषण माह अन्तर्गत मंगलवार को आयुष विभाग के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देषानुसार आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्फॉरमेषन टेक्नोलॉजी के सहयोग से सितम्बर 2021 के द्वितीय सप्ताह में ’’पोषण हेतु योग एवं आयुष’’ पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जावेगा। इसके अन्तर्गत बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण में योगा का महत्व हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन, गर्भवती महिलाओं, स्कूल के बच्चों एवं किषोर बालिकाओं हेतु योग सत्र का आयोजन एवं प्रत्येक संस्था स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों एवं हितग्राहियों हेतु ’’5 मिनिट योगा प्रोटोकॉल’’ के ऑन लाईन सत्र का आयोजन यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से किया जावेगा। पोषण माह की निर्धारित थीम-2 पोषण के लिये योग एवं आयुष का उपयोग 8 से 15 सितम्बर तक पोषण मटका द्वारा सामग्री संचयन अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि 8 सितम्बर को आयुष पद्धति का पोषण के लिये जागरूकता अभियान अंतर्गत ए.एन.सी. , गर्भावस्था एवं स्तनपान पर केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इसके अलावा 9 एवं 15 सितम्बर को योगाभ्यास स्कूल के बच्चे एवं किषोरियों हेतु कोविड-19 दिषा-निर्देषों का पालन करते हुए एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर को सरकारी एवं व्यवसायिक संस्थानों में ’’5 मिनिट का योगा प्रोटोकॉल सत्र’’एवं पोषण रैली एवं वीएचएसएनडी का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 11 सितम्बर को महिलाओं एवं बच्चों के लिये फ्री ऑनलाईन योग कोर्स एवं हाट बाजार गतिविधि, 13 सितम्बर को गर्भावस्था के दौरान एनीमिया के लिये आयुष - आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रषिक्षण एवं पोषण थाली प्रदर्षन एवं पोषण संवाद कार्यक्रम, 14 सितम्बर को रैसिपी प्रतियोगिता - गर्भवती महिलाओं के लिये पोषक भोजन , स्थानीय प्रतिनिधियों की बैठक, कम्यूनिटी ग्रोथ चार्ट प्रदर्षन कार्यक्रम एवं 15 सितम्बर को स्कूल आधारित गतिविधियॉ पोषण क्विज, गृह भेंट प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। बैठक में आयुष विभाग की 25 डिस्पेन्सरी में पदस्थ अधिकारियों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारियों को इन निर्धारित गतिविधियों का आपसी समन्वय से कोविड-19 दिषा-निर्देषों का पालन करते हुए आयोजन किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।
No comments:
Post a Comment