माह सितम्बर को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया जायेगा
महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी
खण्डवा 03 सितम्बर, 2021 - शासन के निर्देशानुसार जिले में माह सितम्बर 2021 को ’’पोषण माह’’ के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्ग को शामिल कर पोषण विषय को प्राथमिकता में लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सहयोगी विभागों एवं अषासकीय संस्थाओं के समन्वय से विभिन्न अभिनव गतिविधियों का आयोजन भी कराया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि इसी क्रम में 1 सितम्बर को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ’’पोषण जागरूकता रैली’’ एवं ’’पोषण पालकी’’ निकाली गई। उन्होंने बताया कि प्रथम सप्ताह 1 से 7 सितम्बर तक ‘‘पोषण वाटिका एवं पौधा रोपण‘‘ थीम के आधार पर पोषण माह का शुभारंभ प्रभात रैली/पोषण रैली, पौधा रोपण, किचन गार्डन, पोषण वाटिका प्रतियोगिता आयोजन, न्यूट्री गार्डन को बढ़़ावा दिया जाना, स्लोगन प्रतियोगिता, कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम, गोद भराई, पोषण प्रसाद, मातृ वंदना योजना का संयुक्त रूप से आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय सप्ताह 8 से 15 सितम्बर तक ‘‘पोषण के लिये योग एवं आयुष का उपयोग‘‘ थीम पर आयुष पद्धति का पोषण के लिये जागरूकता अभियान, ए.एन.सी. गर्भवस्था एवं स्तनपान योगाभ्यास, गर्भवती, स्कूल के बच्चे एवं किशोरियो हेतु (कोविड-19 दिषा- निर्देशांे का पालन पालन करते हुए), महिला एवं बच्चो के लिये फ्री ऑनलाईन कोर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का एनिमिया प्रषिक्षण, रैसिपी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राठौर ने बताया कि तृतीय सप्ताह 16 से 23 सितम्बर तक ‘‘हाई बर्डन जिलों में हितगा्रहियो को न्यूट्रिशन किट एवं आई.ई.सी./जागरूकता संबंधी सामग्री वितरण थीम पर टी.एच.आर. का उपयोग करते हुए व्यंजन विधि एवं इसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री का फोर्टीफिकेषन, व्यंजन बनाकर दिखाया जाना, मिलेट्स से बने व्यंजन प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। चतुर्थ सप्ताह 24 से 30 सितम्बर तक ‘‘सेम’’ बच्चो का चिन्हाकंन किया जाना एवं पौष्टिक भोजन का वितरण थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें समुदाय का गंभीर कुपोषण प्रबंधन पर संवेदीकरण, पोषण एवं स्वास्थ्य पर एनीमिया कैम्प गृह भेट समुदाय आधारित गतिविधियां, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मीटिंग, स्व सहायता समुहों की बैठक, सेमिनार, पोषण रैली, हॉट बाजार गतिविधयां ,वेबिनार, स्कूल आधारित गतिविधियां, एन.जी.ओ.एस. का पोषण माह पर संवेदीकरण, सहयोगीनी मातृ समिति के सदस्यो का समाजिक अंकेक्षण हेतु उन्मुखीकरण, पोषण थाली का प्रदर्शन एवं पोषण संवाद, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण संबंधी बैठकों कम्यूनिटी ग्रोथ चार्ट का उपयोग एवं प्रदर्शन आयोजित की जायेगी।
No comments:
Post a Comment