AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 6 June 2021

7 जून को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में होगा लोगों का टीकाकरण

 7 जून को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में होगा लोगों का टीकाकरण

खण्डवा 6 जून, 2021 -  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 7 जून को  जिला अस्पताल के बी ब्लॉक में 5 केन्द्रों पर और सरस्वति शिशु मंदिर वैकुण्ठ नगर पर 3 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षैत्र में पंधाना, दिवाल, बोरगांव बुर्जुग, कोहदड़, गांधवा, पाडल्या, सिंगोट, पोखरकला, पिपलौद खास, जलकुंआ, गुड़ी, हीरापुर, पुनासा, मूंदी, शिवरिया, सिंगाजी पॉवर प्लांट, मोहना, सुलगांव, निमाड़ खेड़ी, मोरटक्का माफी, भोगांवा, मांधाता, नेतनगांव, जावर, सिहाड़ा, कोलगांव, कालमुखी, किरगांव, बड़गांव गुर्जुर, बड़गांव आखई, बड़गांव माली व जसवाड़ी में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना आवष्यक है।

No comments:

Post a Comment