AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 6 June 2021

वन मंत्री डॉ. शाह की पहल पर आयोजित हुए टीकाकरण शिविर

 वन मंत्री डॉ. शाह की  पहल पर आयोजित हुए टीकाकरण शिविर
ग्राम आशापुर, हरसूद एवं देवल्दी में सम्पन्न हुए वैक्सीनेशन शिविर





खण्डवा 6 जून, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की अनुठी पहल पर कोविड विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर आशापुर, हरसूद और देवल्दी ग्राम में जनप्रतिनिधि, समाजजनों के सहयोग से टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पूर्व ग्राम आशापुर में भाजपा के जिला महामंत्री श्री संतोष सोनी और उनकी टीम के द्वारा एक दिन पूर्व घर-घर जाकर पीले चावल देकर कोविड टीकाकरण के लिए अनुरोध किया गया था। रविवार को आशापुर ग्राम में आज तक 95 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। आज रविवार को 700 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है। इसी प्रकार नार्मदीय धर्मशाला हरसूद में जनप्रतिनिधियों द्वारा 210 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह देवल्दी ग्राम में 130 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान वन मंत्री डॉ. शाह द्वारा टीकाकरण करने आये नागरिकों को पौधा भेंट कर इसका रोपण करने एवं उसकी देखरेख कर पर्यावरण सुधारने की अपील की। वन मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन कराने आयेगा उसे वन विभाग द्वारा एक -एक पौधा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले घरों के परिवारों को भी वन विभाग द्वारा पौधा दिया जायेगा। उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि गांव गांव में टीकाकरण केन्द्र बनाकर जनप्रतिनिधि, समाजजनों का सहयोग लेकर शत्प्रतिशत टीकाकरण करवाया जायेगा। इस दौरान आशापुर की सरपंच श्रीमती भागवती बाई ने अपना टीकाकरण करवाया। कार्यक्रम में डीएफओ श्री अनिल शुक्ला, एसडीओपी श्री रविन्द्र वास्कले, विधायक प्रतिनिधि हरसूद श्री कमल खण्डेलवाल, जनपद सदस्य श्री नारायण मांडले, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, बीएमओ हरसूद डॉ. महेश जैन, बीएमओ खालवा श्री शैलेन्द्र कटारिया सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment