कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की जानकारी लेने हेतु पूछताछ केन्द्र स्थापित
खण्डवा 15 अप्रैल, 2021 - कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिला अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के संबंध में उनके परिजनों को जानकारी देने के उद्देश्य से पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे़ ने बताया कि इस रिशेप्शन काउंटर पर मरीजों के परिजनों को जानकारी देने के लिए 5 शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश अनुसार वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री बी.एल. जामरे एवं वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री एस.एन. लोमारे की ड्यूटी प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए लगाई गई है, इनके सहयोग के लिए रिशेप्शन काउंटर पर श्री दिनेश कुमार पाल, श्री मनोहर मालाकार, श्री संजय पाल एवं श्री जितेन्द्र मोहिते शिक्षक को तैनात किया गया। इसी तरह सहकारी निरीक्षक श्री राधा मोहन विश्नोई की ड्यूटी दोपहर 2 से सायं 7 बजे के बीच लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए रिशेप्शन काउंटर पर श्री कंचन सिंह बिलाहे, श्री जितेन्द्र मालवीय, श्री दीपक कलम एवं श्री चंद्रेश दीक्षित शिक्षक को तैनात किया गया। इसी तरह उप अंकेक्षक जिला पंजीयक सहकारी समितियां श्री मोहनलाल चौहान की ड्यूटी सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए रिशेप्शन काउंटर पर श्री मनोज कुमार मगरे, श्री दीपक राठौर, श्री कैलाश चन्द्र पटेल एवं श्री मनोज हल्दे शिक्षक को तैनात किया गया। सहकारी निरीक्षक श्री ओ.पी. खेड़े की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक के लिए लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए रिशेप्शन काउंटर पर श्री शेलेन्द्र सायमन, श्री महेन्द्र सिंह मण्डलोई, श्री रामकृष्ण पटेल एवं श्री विश्वजीत राठौर शिक्षक को तैनात किया गया। सहकारी निरीक्षक श्री हरीश चन्द्र महाजन की ड्यूटी प्रातः 5 बजे से प्रातः 9 बजे तक के लिए लगाई गई है। इनके सहयोग के लिए रिशेप्शन काउंटर पर श्री ध्रुव कुमार राजौरिया, श्री राजाराम त्रिपाठी, श्री लोकेश पटेल एवं श्री हरिराम यादव शिक्षक को तैनात किया गया। ये अधिकारी कर्मचारी पूछताछ केन्द्र में उपस्थित रहकर वार्ड के प्रभारी चिकित्सक से जानकारी प्राप्त कर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिवारजनों को मरीज से संबंधित जानकारी देंगे।
No comments:
Post a Comment