AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 18 April 2021

स्वयं सेवक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व टीकाकरण हेतु कर रहे हैं प्रेरित

 स्वयं सेवक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व टीकाकरण हेतु कर रहे हैं प्रेरित  

खण्डवा 18 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए शासन प्रशासन के साथ कोरोना वॉलेंटियर्स भी कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि कोरोना वॉलेंटियर्स की भूमिका निभाते हुए जन-जागरूकता के साथ कोरोना मरीजों के उपचार में भी सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।

प्रदेश के लगभग हर जिले में कोरोना वॉलेंटियर्स की गतिविधियाँ निरंतर जारी हैं। कोरोना वॉलेंटियर्स टीकाकरण, चिकित्सा सुविधा, मास्क जागरूकता और कोविड नियंत्रण के अन्य कार्यों का हिस्सा बन रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का जो अभूतपूर्व संकट आया है, उससे निपटने और आपदा के प्रबंधन में राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। यह लड़ाई ऐसी है, जो समाज के सहयोग से जीती जा सकती है। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

‘‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान‘‘ के अंतर्गत पंजीबद्ध स्वयं सेवक नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी बता रहे है। इसी क्रम में शनिवार को जन अभियान परिषद के जिला समन्वय श्री जगदीश पटेल ने बताया कि उन्होंने तिरोले कुनबी धर्मशाला शनि मंदिर के पास में एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर टीकाकरण केंद्र के आसपास रहने वाले लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक किया एवं मास्क लगाने की समझाइश दी। इसके अलावा छैगांवमाखन क्षेत्र के ग्राम मलगॉव में बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट गंगा पटेल, बड़गॉव गुर्जर मुकेश मालवीय , खालवा के ग्राम खारकला में विनोद, पंधाना के ग्राम आरूद में गोकुल पटेल, ग्राम कालंका में केशव द्वारा टीकाकरण केंद्र पर वालेंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। रोको टोको अभियान में धनगॉव में महेश समेडिया, दीपक राठौर ने धनगॉव पुनासा के ग्राम पलसूद में रोको टोको अभियान अंतर्गत मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इसके साथ ही ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान‘‘ अंतर्गत खण्डवा के गांधीनगर में मास्क वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम राई खुटवाल में भी टीकारण केंद्र पर एव ग्राम सतवाड़ा व ग्राम नाहरमाल में मास्क लगाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।

No comments:

Post a Comment