AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 16 April 2021

दूर से करें अभिवादन, किसी से हाथ न मिलायें और न ही गले मिलें

 दूर से करें अभिवादन, किसी से हाथ न मिलायें और न ही गले मिलें
कोविड संक्रमण से बचने मेरा आपका सुरक्षा कवच, अर्थात ‘‘मास्क‘‘ है जरूरी

खण्डवा 16 अप्रैल, 2021 - कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने ‘‘मास्क‘‘ अर्थात मेरा आपका सुरक्षा कवच अपनाने के साथ ही दूर से अभिवादन करने और गले नही मिलने की नागरिकों से अपील की है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सावधानियां रखना अतिआवश्यक है और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये हमें अपने व्यवहार में अनुकूल परिवर्तन लाना भी अति आवश्यक है।

  कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूनें से बचें। सभी लोग दूर से अभिवादन करें। किसी से हाथ न मिलायें और न ही गले मिलें। आपस में दो गज की दूरी जरूर रखें। घर से बाहर निकलने पर हमेशा मॉस्क पहनें। खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंककर रखें। श्वसन संबंधी शिष्टाचार का पालन करें। बार-बार साबुन तथा पानी अथवा अल्कोहलयुक्त सेनीटाईजर से हाथों को धोयें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। बार-बार छुएं जाने वाली सतहों को नियमित रूप से विसंक्रमित करें। अनावश्यक यात्रा से बचें तथा भीड़भाड़ स्थानों पर न जायें। अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्त्रोतों से ही जानकारी लें। 


No comments:

Post a Comment