AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 April 2021

खण्डवा जिले के दो विद्युत उप केन्द्रों का शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न

 खण्डवा जिले के दो विद्युत उप केन्द्रों का शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न



खण्डवा 3 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित राज्य-स्तरीय ‘‘मिशन अर्थ‘‘ कार्यक्रम में खंडवा शहर के सिविल लाइंस में 33/11 केवी का गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन एवं खंडवा के ही दूधतलाई इलाके में 33/11 केवी का गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन के निर्माण कार्य का वर्चुअली शुभारंभ किया। खण्डवा के स्टेडियम के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, अधीक्षक यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी श्री एस.आर. सेमिल, श्री हरीश कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 

  विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लगभग 9 करोड़ रूपये लागत के 2 सब स्टेशन्स की सौगात खण्डवा शहर को आज मिली है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 तक प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब थी। विद्युत प्रदाय से अधिक विद्युत कटौती होती थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में खण्डवा जिला ऊर्जा व विद्युत उत्पादन का बड़ा केन्द्र बन गया है। खण्डवा जिले में ताप विद्युत केन्द्र व जल विद्युत केन्द्रों के साथ साथ अब विश्व का सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सेंटर बनने जा रहा है। इससे खण्डवा जिले के साथ साथ आसपास के जिलों में भी विद्युत आपूर्ति की कोई समस्या नहीं रहेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व की सरकारों में एक विद्युत ग्रिड स्वीकृत कराने के लिए बहुत संर्घष करना पड़ता था। आज खण्डवा जिले को लगभग 9 करोड़ रूपये लागत के 2 विद्युत उपकेन्द्रों की सौगात मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी श्री सेमिल ने आज शुभारंभ किए जा रहे विद्युत उपकेन्द्रों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कार्यपालन यंत्री श्री नितिन चौहान ने आभार प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment