AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 14 April 2021

कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए हरसंभव व्यवस्था करें

 कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए हरसंभव व्यवस्था करें
वन मंत्री डॉ. शाह ने क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


खण्डवा 14 अप्रैल, 2021 - जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, हरसूद एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी व सीएमजी के सदस्य मौजूद थे। बैठक में खण्डवा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ. शाह ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए हरसंभव व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। 

बैठक में लिए गए ये निर्णय

वन मंत्री डॉ. शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में कोई भी मेला व सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। वैवाहिक कार्यक्रमों में एक बार में अधिकतम 50 लोग एकत्र हो सकेंगे। किसी भी राजनैतिक, सामाजिक या धार्मिक रैली , धरना, प्रदर्शन या आम सभा की अनुमति नहीं दी जायेगी। शनिवार व रविवार पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा तथा गुरूवार को व्यापारी बाजार खोल सकेंगे। वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में सभी पंचायतों में सराहनीय निर्णय लिया गया है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र में हाट बाजार एक माह के लिए स्थगित कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हमें सख्त निर्णय लेना ही होंगे। बैठक में तय किया गया कि कोविड वार्ड में मृत्यु होने पर मरीज का शव उसके घर नहीं जायेगा, बल्कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विधिवत पैक कर सीधे शमशान के लिए शव वाहन से रवाना किया जाये। 

वन मंत्री ने की अपील

वन मंत्री डॉ. शाह ने नागरिकों से अपील की कि अनावश्यक घर से बिल्कुल न निकलें, केवल अत्यावश्यक होने पर ही मास्क लगाकर व सेनेटाइजर साथ लेकर ही घर से निकलें तथा हाथों को समय समय पर सेनेटाइज करते रहे। 

ऐसे होगी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ की मॉनिटरिंग

वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति व व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जायें तथा सीसीटीवी के फुटेज कलेक्टर, वन मंत्री डॉ. शाह व तीनों विधायक के मोबाइल पर भी देखें जा सकें ऐसी व्यवस्था की जायें। उन्होंने कोविड वार्ड के बाहर थम्ब इम्प्रेशन मशीन लगाकर भी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ के आने व जाने के समय मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 अप्रैल तक ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड में मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन दोपहर 1 बजे व रात्रि 8 बजे तथा नाश्ता प्रातः 8 बजे उपलब्ध कराया जा रहा है। यह नाश्ता व भोजन स्वसहायता समूह के माध्यम से नगर निगम द्वारा तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजन यदि कोई दवा या मरीजों के लिए आवश्यक सामग्री अथवा भोजन फल आदि भिजवाना चाहते है तो इसके लिए दोपहर 12 से 1 या रात्रि 7 से 8 बजे के बीच रिशेप्शन काउंटर पर लेने की व्यवस्था की गई। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि मरीजों को उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन व नाश्ते के लिए यदि कोई समाजसेवी संगठन या दानदाता अतिरिक्त मदद देना चाहें तो स्वसहायता समूह को सीधे उपलब्ध करा सकते है, ताकि मरीजों को और अधिक बेहतर नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को निर्देश दिए गए है कि यदि वे कोरोना संक्रमित हो तो होम क्वारेंटीन न रहें, बल्कि लक्षण रहित होने पर कोविड वार्ड में मरीजों की सेवा करें तथा अधिक परेशानी हो तो कोविड वार्ड में ही भर्ती हो। बैठक में बताया गया कि इस समय 188 एक्टिव मरीज कोरोना संक्रमित, जिनमें से खण्डवा अनुविभाग के 137, हरसूद के 24, पंधाना के 18 व पुनासा अनुविभाग के 9 मरीज शामिल है। 

No comments:

Post a Comment