AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 2 April 2021

खण्डवा जिले के दो विद्युत उप केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान

 ‘‘मिशन अर्थ‘‘ कार्यक्रम 

खण्डवा जिले के दो विद्युत उप केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान

खण्डवा 2 अप्रैल, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को मिन्टो हॉल भोपाल में आयोजित राज्य-स्तरीय मिशन अर्थ कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनी 985 सामुदायिक गौ-शालाओं का लोकार्पण और 50 करोड़ रुपये से बनने जा रही 145 सामुदायिक गौ-शालाओं का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान बिजली कंपनियों के कार्यों का शुभारंभ, भूमिपूजन करेंगे। 

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि जिन कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअली करेंगे, उनमें खंडवा शहर के सिविल लाइंस में 33/11 केवी का गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन एवं खंडवा के ही दूधतलाई इलाके में 33/11 केवी का गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन (जीआईएस) बनेगा। इन पर कुल 8.40 करोड़ रूपए व्यय होंगे। दोनों ही जीआईएस से खंडवा शहर के 14000 उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था कोविड प्रोटोकाल के तहत विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा की जा रही है। 

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने 1821 हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों का लोकार्पण, लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 2632 पशु आश्रयों का शिलान्यास, नरेगा में विभिन्न प्रकार के हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों, सामुदायिक गौ-शाला एवं चारागाह विकास के 384 करोड़ रुपये के 8310 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। योजना में पशुओं को चारे की सतत आपूर्ति के लिये 38 करोड़ 61 लाख की लागत से प्रदेश में 2727 चारागाहों का भी विकास किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment