सोमवार को 98 केन्द्रों पर 8825 लोगों ने लगवाया कोविड वैक्सीन
खण्डवा 5 अप्रैल, 2021 - सोमवार को जिले के 98 केन्द्रों पर 8820 से अधिक कोविड वैक्सीन का टीका लगया गया। जिसमें शहरी क्षेत्र खंडवा में 6 केन्द्र और ग्रामीण क्षेत्र में 92 केन्द्रों पर टीकाकरण हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वैक्सीन के कुल 66116 डोज लगाए जा चुके है, इनमें 5833 हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रथम डोज व 4184 को द्वितीय डोज, 5371 फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रथम डोज व 3363 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष से अधिक आयु के 12944 को प्रथम डोज व 225 को द्वितीय डोज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 33440 को प्रथम डोज व 756 को कोरोना वैक्सीन के द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। टीकाकरण में जिला प्रषासन और सामाजिक संस्थाएं का कोविड टीकाकरण में सहयोग मिल रहा है जिससे नागरिक उत्साह के साथ टीकाकरण करवा रहे है। डॉ. चौहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। व्यक्ति कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करा कर टीका अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर लगवा सकते है।
No comments:
Post a Comment