AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 16 April 2021

कक्षा 9 वीं व 11 वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जायेगी

 कक्षा 9 वीं व 11 वीं की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जायेगी
इस शिक्षा सत्र में पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर होगा मूल्यांकन

खण्डवा 16 अप्रैल, 2021 -  स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी कलेक्टर्स व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा अब नहीं ली जायेगी। कक्षा 9वी व 11 वी के विद्यार्थियों का मूल्यांकन इस अकादमिक सत्र के दौरान पूर्व में लिए गए टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 28 नवम्बर के बीच रिविजन टेस्ट तथा 1 फरवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा में से विद्यार्थियों द्वारा जिसमें बेहतर अंक प्राप्त किए गए हैं उसके आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा। इसी आधार पर कक्षा 9वीं व 11वीं के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा। परीक्षा परिणाम की गणना बेस्ट 5 के आधार पर की जायेगी अर्थात यदि विद्यार्थी 6 में से 5 विषय में पास है तथा 1 विषय में न्यूनतम 33 अंक भी प्राप्त नही किए है तो भी उसे पास घोषित किया जायेगा। एक से अधिक विषय में न्यूनतम अंक 33 न आने पर विद्यार्थियों को 10 अंक कृपांक के रूप में दिए जायेंगे। ये 10 अंक आवश्यकता अनुसार एक से अधिक विषय में आवंटित किए जा सकेंगे। यदि कृपांक के बावजूद भी विद्यार्थी 2 अथवा अधिक विषय में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो उसको परीक्षा के लिए दूसरा अवसर दिया जायेगा। यह अवसर कोविड संक्रमण की स्थिति में कमी आने पर स्कूल आरंभ होने पर दिया जायेगा। इसकी सूचना 15 दिन पूर्व जारी की जायेगी। द्वितीय अवसर उन विद्यार्थियों को भी दिया जायेगा जो कि रिविजन टेस्ट व वार्षिक परीक्षा में से किसी में भी उपस्थित नहीं हो सके थे, लेकिन उन्होंने स्कूल में प्रवेश ले लिया था। सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए है कि इन निर्देशों के पालन करते हुए 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दें। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा सकेगा। 


No comments:

Post a Comment