AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 2 April 2021

शनिवार को खण्डवा शहर के 6 नए केन्द्रों पर भी होगा कोविड वैक्सीनेशन

 शनिवार को खण्डवा शहर के 6 नए केन्द्रों पर भी होगा कोविड वैक्सीनेशन
जिला न्यायालय, नगर निगम, हिन्दुजा हॉस्पिटल व गणेश तलाई में बनाए वैक्सीनेशन सेंटर

खण्डवा 2 अप्रैल, 2021 - शनिवार को खण्डवा जिला अस्पताल परिसर में स्थित कुल 6 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य होगा, अब तक जिला अस्पताल में कुल 5 केन्द्रों पर ही टीकाकरण हो रहा था। इसके अलावा खण्डवा शहर में 5 अन्य केन्द्रों पर भी कोविड वैक्सीनेशन होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जो 5 नए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है, उनमें जिला न्यायालय परिसर, नगर निगम कार्यालय परिसर, संजीवनी क्लिनिक गणेश तलाई एवं राम नगर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। इसके साथ ही हिन्दुजा हॉस्पिटल में भी एक सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर शनिवार से प्रारंभ होगा, जहां 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना निःशुल्क वैक्सीनेशन करवा सकते है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने शहर के 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के कोविन एप के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकता है। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर भी आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लेकर आने पर वहां पर भी स्पॉट पंजीयन भी कराकर टीकाकरण करवा सकते है। 

No comments:

Post a Comment