शुक्रवार को जिला अस्पताल में 5 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
खण्डवा 15 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 16 अप्रेल शुक्रवार को जिला अस्पताल के बी ब्लॉक में 5 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। डॉ. चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है। कोविड का टीका लगवाने के लिये नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment