AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 2 April 2021

45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवायें

 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवायें

खण्डवा 2 अप्रैल, 2021 - भारत सरकार के निर्देश अनुसार देश में 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवायें। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के कोविन एप के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकता है। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर भी आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लेकर आने पर वहां पर भी स्पॉट पंजीयन भी कराकर टीकाकरण करवा सकते है। 

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने 45 वर्ष से अधिक आयु के रेल्वे, पुलिस, न्यायालय, राजस्व विभाग सहित सभी शासकीय कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों सहित सभी फ्रंट लाइन वकर्स, ऑटो रिक्शा चालक व उनके परिवारजन, शहरी क्षेत्र के दुकानदारों व उनके परिजनों, पत्रकारों, स्ट्रीट वेण्डर्स, बस, ट्रक व अन्य वाहनों के चालक, परिचालक, क्लिनर्स से भी टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर सागर, सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट जैसे बड़े संस्थानों के संचालकों को भी निर्देश दिए है कि वे भी अपने अधिकारी कर्मचारियों में से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण कराने के लिए अपने संस्थान में टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ कराने हेतु संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment