4200 से अधिक नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका
खण्डवा 14 अप्रैल, 2021 - जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य विभाग के सहयोग से 11 से 14 अप्रेल तक कोविड टीकाकरण महोत्सव मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि महोत्सव के समापन दिवस पर जिले में 4213 नागरिकों ने वैक्सिनेषन करवाया। डॉ. चौहान ने बताया कि टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन 11 अप्रैल को 6213 लोगों का, 12 अप्रैल को 7319 लोगों का, 13 अप्रैल को 4044 तथा 14 अप्रैल को 4213 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस तरह अभियान के चार दिनों में कुल 21849 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
जिले में नागरिकों को कोविड वैक्सीन के 1 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि टीकाकरण प्रारंभ होने से अभी तक कोविड वैक्सीन के 1 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके है, जिसमें 89315 लोगों को प्रथम व 11261 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण प्रारंभ होने से लेकर अब तक जिले में कुल 5861 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज, 4342 को द्वितीय डोज लगाया गया है। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 5452 को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज तथा 3648 को द्वितीय डोज लगाया गया है। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 43461 को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज तथा 2746 को द्वितीय डोज लगाया गया है। जबकि 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में 34541 को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज तथा 525 को द्वितीय डोज लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment