AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 15 April 2021

हेलीकाप्टर से खण्डवा आए 192 रेमडेसिविर इंजेक्शन

 हेलीकाप्टर से खण्डवा आए 192 रेमडेसिविर इंजेक्शन
मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर जिले के नागरिकों को मिली सौगात


खण्डवा 15 अप्रैल, 2021 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार दिन रात काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की जिलों में त्वरित आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वायुमार्ग से इंजेक्शन के बॉक्स भिजवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसी क्रम में गुरूवार को इंदौर से विशेष हेलीकॉप्टर इंजेक्शन लेकर खण्डवा के लिए रवाना हुआ और लगभग दोपहर 12 बजे हवाई पट्टी पर पहुंचा जहां अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने इंजेक्शन के 4 बॉक्स प्राप्त किए। श्री सिंघाड़े ने बताया कि प्रत्येक बॉक्स में 48 इंजेक्शन आए हैं। इस तरह कुल 192 इंजेक्शन जिले के लिए प्राप्त हुए है।

No comments:

Post a Comment