‘‘मैं कोरोना वालेंटियर‘‘ अभियान के तहत 1100 से अधिक ने कराया पंजीयन
खण्डवा 14 अप्रैल, 2021 - ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर‘‘ अभियान के अंतर्गत आज तक mp.maygov.in वेबसाइट पर अभी तक खण्डवा जिले में 1100 स्वयंसेवको द्वारा पंजीयन कराया गया है । जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि यह पंजीयन 4 श्रेणियों में किया जा रहा है। इनमें वेक्सीनेशन स्वयंसेवक, चिकित्सा स्वयंसेवक , मास्क जागरूकता स्वयंसेवक व मोहला टोली स्वयंसेवक के रूप में पंजीयन शामिल है। उन्होंने बताया कि जन अभियान परिषद से संबंधित प्रसफुटन समितियां बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी एवं नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं जिनमें धार्मिक, आध्यात्मिक ,सामाजिक व्यापारिक संघटनों द्वारा वालेंटियर के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए पंजीयन करवाया गया है। इन पंजीबद्ध स्वयंसेवक को आईडी कार्ड एवं सी.एम. साहब का संदेश एवं कार्य उपरांत प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment