जिले में अब तक 103194 नागरिक लगवा चुके है कोरोना का टीका
खण्डवा 17 अप्रैल, 2021 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण प्रारंभ होने से अभी तक कोविड वैक्सीन के 103194 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके है, जिसमें 91316 लोगों को प्रथम व 11878 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण प्रारंभ होने से लेकर अब तक जिले में कुल 5947 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज, 4355 को द्वितीय डोज लगाया गया है। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 5464 को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज तथा 3670 को द्वितीय डोज लगाया गया है। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 44064 को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज तथा 3218 को द्वितीय डोज लगाया गया है। जबकि 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में 35841 को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज तथा 635 को द्वितीय डोज लगाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 डी.एस. चौहान ने बताया कि शनिवार को नागरिको ने टीकाकरण को जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3300 से अधिक नागरिकों ने वैक्सिनेषन करवाया। डॉ. चौहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के समस्त नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। व्यक्ति कोविन पोर्टल पर एवं आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर टीका अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है इसके लिए नागरिक अपना आधार कार्ड एवं अपनी फोटो आईडी ले जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते है। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना है। मेरी सुरक्षा मेरा मास्क सभी से अपील है कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाये।
No comments:
Post a Comment