एम राशन मित्र एप से घर बैठे मिलती है राशन व अन्य तरह की जानकारी
खण्डवा 20 नवम्बर, 2019 - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए एम-राशन मित्र एप की सेवा शुरू की गई है। इस एम-राशन मित्र एप को किसी भी एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। घर बैठे ही सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत परिवार एप में लॉगिन कर सेवा प्राप्त करने के लिए परिवार आईडी दर्ज करना होगा। लॉगिन होने के बाद एप पर घर बैठे राशन तथा खाद्य सुरक्षा कानून से संबंधित जानकारी तथा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अपनी पात्रता पर्ची, आवंटन, उठाव की जानकारी। राशन दुकान लाभार्थी, आवंटन, उठाव, पीओएस मशीन की स्थिति, परिवार पात्रता पर्ची, सदस्यों की सूची एवं सदस्य का आधार ई-केवाईसी सत्यापन करना। नए सदस्य को जोड़ने हेतु आवेदन, सदस्य को पात्रता पर्ची से हटाना आदि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment