AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 20 November 2019

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दी जाती है 51 हजार रू. की मदद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दी जाती है 51 हजार रू. की मदद

खण्डवा 20 नवम्बर, 2019 - राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को अब 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है, जबकि पूर्व में इससे लगभग आधी राशि ही देने का प्रावधान था। इस योजना के तहत कन्या या कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, कन्या के लिये 18 वर्ष तथा पुरूष के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु हितग्राही कन्या को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर एवं विवाह करने वाले वर संयुक्त रूप से पंजीयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र संबंधित निकाय को 15 दिवस पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सहायता की राशि 51 हजार रूपये का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा में बंधन समाप्त किया गया है। कन्या के खाते में 48 हजार रूपये और आयोजन व्यय हेतु 3 हजार रूपये निर्धारित किये गये है। 

No comments:

Post a Comment