खुशियों की दास्तां
स्वरोजगार योजना से शुरू किया ढाबा,तो सचिन का परिवार हुआ खुशहाल
खण्डवा 20 नवम्बर, 2019 - जिले के ग्राम अमलपुरा निवासी श्री सचिन जायसवाल पहले बेरोजगार थे स्वयं का व्यवसाय खोलना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक व आर्थिक परिस्थितियों के कारण ऐसा नही कर पा रहे थे। तभी एक उनके मित्र ने सलाह दी कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण मिल सकता है। सचिन ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खण्डवा में जाकर इस योजना के बारे में पूछताछ की तो उन्हें वहां से योजना का फार्म मिल गया जो उन्होंने समस्त जानकारियों सहित भरकर जमा कर दिया। कुछ ही दिनों में सचिन का 2 लाख रू. का प्रकरण उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत कर दिया। इसके आधार पर बैंक बैंक ऑफ इण्डिया खेडी शाखा ने सचिन का 2 लाख रू. का ऋण स्वीकृत कर दिया, इसकी मदद से उसने अपने मनपसंद व्यवसाय के रूप में ढाबे का संचालन शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से अब सचिन खुद तो आत्मनिर्भर हो ही गए है इसके साथ ही अपने 3 गरीब साथियों को भी अपने ढाबे में रोजगार से लगा रखा है। सचिन हर माह बैंक की किश्त नियमित रूप से जमा करने के बाद भी 20-25 हजार रू. हर माह आसानी से बचा लेते है, जिससे उनका परिवार सुखी है।
No comments:
Post a Comment