सीसीटीवी, वेबकास्टिंग व वीडियोग्राफी के माध्यम से मतदान पर रखी जायेगी नजर
- कलेक्टर श्री गढ़पाले
स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संबंधी कोई भी शिकायत डायल-100 या 1950 पर करें
- पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा
कलेक्टर श्री गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने मीडिया को दी जानकारी
खण्डवा 16 मई, 2019 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने गुरूवार शाम को जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चर्चा कर उन्हें लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 मई को होने वाले मतदान पर सतत नजर रखी जायेगी। इसके लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र मांधाता, खण्डवा व पंधाना के कुल 89 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, 89 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा 23 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 7 क्षेत्रों को नेटवर्क विहीन शेडो एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में रनर्स की नियुक्ति कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि स्ट्रांग रूम में भारत निर्वाचन आयोग के पालन में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर कूलर, छाया, शौचालय, झूलाघर, मेडिकल अटेंडेंट जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, ताकि मतदाताओं को परेशानी न हो।
पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने इस अवसर पर बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व संसदीय क्षेत्र के जो मतदाता नही है, उन नागरिकों को क्षेत्र से बाहर किया जायेगा, ताकि मतदाता स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इसके लिए सभी होटलों, लॉज, धर्मशालाओं के संचालकों को निर्देश दिए गए है कि उनकी बैठकें ली जा चुकी है तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी होटल , लॉज व धर्मशालाओं की सघन जांच नियमित रूप से कर रहे है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति मतदान को प्रभावित न कर सके। उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रयोग रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में करने की अनुमति नही दी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने बताया कि अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। जिले में चार कम्पनी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की आ चुकी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से प्लेग मार्च किया जा रहा है। कुल 50 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल के जवान तैनात किए जायेंगे। साथ ही 20 मोबाइल टीम भी सशस्त्र जवानों की बनाई गई है, जो क्रिटिकल क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 13 उड़नदस्ते बनाए गए जो लगातार कार्यवाही करे रहे है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मतदान के दिन मतदाताओं को प्रभावित करने या मतदाताओं को दबाव डालने संबंधी कोई भी शिकायत हो तो डायल 100 या 1950 या सी विजिल एप के माध्यम से कर सकते है, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment