AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 17 May 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

खण्डवा 17 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए खण्डवा, मांधाता व पंधाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर 19 मई को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 18 मई को सुबह 6 बजे से बी.एड कॉलेज-डाइट परिसर से मतदान दल ईव्हीएम व वीवीपैट सहित मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे। मतदान सामग्री वितरण स्थल का शुक्रवार शाम को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने के साथ दौरा कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामग्री वितरण स्थल पर बेरिकेटिंग कराने, मतदान दलों के लिए गर्म नाश्ते की व्यवस्था कराने, सामग्री वितरण स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर, निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 
        कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सामग्री वितरण स्थल के बाहर सांची दुग्ध संघ का पेड काउन्टर स्थापित कराने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान दल को परेशान न होना पड़े, इसके लिए प्रत्येक मतदान दल को पहले से निर्धारित कुर्सी-टेबल पर बिठाकर वही पूरी सामग्री एक साथ उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने वाहन पार्किंग स्थल भी देखा। साथ ही मतदान के दिन के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम, कम्यूनिकेशन रूम, जीपीएस से वाहनों की ट्रेकिंग के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष का अवलोकन भी किया। 

No comments:

Post a Comment