मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
खण्डवा 17 मई, 2019 - आगामी 19 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। इस अभियान के तहत दिन प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला केमिस्ट एसोशियेशन ने मतदान करने वालो को दवा बिक्री पर 2 दिवस के लिए 3 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। इसी तरह रेडिमेट वस्त्र विक्रेता संघ द्वारा 19 मई को मतदान के बाद रेडिमेड वस्त्रों की खरीदी करने वाले ग्राहकों को दो दिन तक 5 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वत्सला विहार, पुलिस लाइन, गणेश तलाई क्षेत्र में मतदाताओं को घर घर जाकर जागरूक किया गया। जनमंच द्वारा बस स्टेण्ड पर आने वाले यात्रियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। शहर के पदम कुण्ड वार्ड में मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान की अपील की गई तथा उन्हें पीले चावल देकर 19 मई को मतदान के लिए आमंत्रित किया है। इसके अलावा ग्राम बरूड़, बिलनखेड़ा व छिरवेल में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। इसके साथ ही सर्वोदय कॉलोनी में गुरूवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। खण्डवा के मुख्य बाजार व बस स्टेण्ड क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों पर मतदान की अपील वाले स्टीकर भी चिपकाएं जा रहे है।



No comments:
Post a Comment