मिशन इन्द्रधनुष का तृतीय चरण आज से होगा प्रारंभ
7 बार आना है, 9 टीके लगाना है और 10 बीमारियों से बचाना है
खण्डवा 9 सितम्बर, 2018 - ई-ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मिशन इन्द्रधनुष अभियान का तृतीय चरण 10 सितम्बर से शुरू होगा। अभियान के अंतर्गत जिले के 435 चिन्हित ग्रामों में अभियान चलाकर जन्म से 2 वर्ष उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता करेगें। अभियान के दौरान जिले के अन्य अचिन्हित ग्रामों के बच्चों व इन्ही ग्रामों की गर्भवती महिलाओं का भी विशेष टीकाकरण किया जायेगा। इस अभियान के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ को अपने निकटतम अस्पताल में 10 बीमारियों से बचाने के लिए 9 तरह के टीके लगाए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि टीकाकरण ग्रामो में सर्वे करवाकर लिस्ट तैयार की है जिसके अनुसार आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता व्दारा ग्रामों में रैली निकाल नारे लेखन कर तथा माताआंे की बैठक लेकर ग्रामीण जनो को मिशन इन्द्रधनुष की जानकारी भी दी गई है। साथ ही स्कूली बच्चों को प्रार्थना के समय शिक्षको के व्दारा भी जानकारी देने का कार्य किया गया, ताकि कोई भी बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहंे। बच्चों के माता पिता से अपील की कि 10 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण में समझदारी दिखाते हुए अपने बच्चो को टीकाकरण सत्र में ले जाकर संपूर्ण टीकाकरण करवाये।
No comments:
Post a Comment