AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 September 2018

नेषनल लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 15 खंडपीठ गठित

नेषनल लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 15 खंडपीठ गठित 

खण्डवा 7 सितम्बर, 2018 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीष व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में 8 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर न्यायिक अधिकारियों की कुल 15 खंडपीठों का गठन किया गया है। जारी आदेष के अनुसार नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर न्यायालयों में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन के राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु निम्नानुसार प्रकरणों को रखा गया है। सभी नागरिको एवं पक्षकारों से अपील की गई है कि वे इस नेशनल लोक अदालत में बढ़-चढ़कर सहभागिता कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये में सहयोग प्रदान करें, जिससे पक्षकारों के समय, श्रम एवं धन की बचत हो सकें।

No comments:

Post a Comment