स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने शहीदों के परिजनों से भेंट की
खण्डवा 14 अगस्त, 2018 - शहीद सम्मान दिवस के अवसर पर प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्व. श्री सीताराम यादव के आवास पर जाकर उनकी पत्नि श्रीमती ज्योति यादव व बच्चों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने श्रीमती ज्योति यादव को शाॅल व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह को श्रीमती यादव ने बताया कि उनके दोनों बेटे पिछले कई दिनों से बीमार है जिस पर मंत्री डाॅ. शाह ने शहीद स्व. यादव के बेटो के समुचित उपचार के हर संभव मदद दिलाने के लिए आष्वस्त किया। उन्होंने श्रीमती यादव से अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में अब तक हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी ली तथा अनुकम्पा नियुक्ति में हर संभव मदद दिलाने की बात कही। इसके बाद मंत्री डाॅ. शाह केप्टन उपमन्यु सिंह की पत्नि श्रीमती मोनिका सिंह से भेंट करने उनके निवास पर भी गए तथा उन्हें शाॅल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने श्रीमती मोनिका सिंह व परिवारजनों से चर्चा की तथा श्रीमती सिंह की योग्यता के अनुरूप सम्मानजनक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।
No comments:
Post a Comment