मतदान ड्यूटी के लिए अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी 16 अगस्त तक जमा करायें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देष
खण्डवा 14 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले 16 अगस्त को सायं 6 बजे करेंगे। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों, राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। श्री गढ़पाले ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे इस बैठक में आने से पूर्व अपने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में निर्वाचन कार्यालय अनिवार्य रूप से भिजवा दें। इस समयावधि में जानकारी न पहुंचाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment