AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 August 2018

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्कूल षिक्षा मंत्री कुॅंवर डाॅ. विजय शाह ने किया ध्वजारोहण




खण्डवा 15 अगस्त, 2018 - जिलेे में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम खंडवा के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में हुआ। कार्यक्रम में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कॅंुवर डाॅ. विजय शाह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। मंत्री डाॅ. शाह ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसीना बाई भाटे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सग्राम सेनानी, शहीदों के परिजन व लोकतंत्र सेनानी, न्यायाधीषगण, व अधिकारी तथा बड़ी संख्या मंे स्कूली विद्यार्थी व नगरवासी भी मौजूद थे।
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्री षिवेंदु जोषी ने किया। सीनियर वर्ग में परेड में प्रथम पुरूस्कार सीनियर बाॅयज एस.एन. काॅलेज के एनसीसी दल, द्वितीय पुरूस्कार होमगार्ड की प्लाटून को तथा तृतीय पुरूस्कार एस.एन. काॅलेज के एनसीसी गल्र्स प्लाटून को दिया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरूस्कार सेंट जोसेफ स्कूल के एनसीसी गल्र्स के दल को, द्वितीय पुरूस्कार सेंट जोसेफ स्कूल एनसीसी बाॅयज को तथा तृतीय पुरूस्कार महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्याालय के गाईड दल को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरूस्कार भण्डारी पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति को, द्वितीय पुरूस्कार स्काॅलर डेन के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को तथा तृतीय पुरूस्कार हाॅलिस्प्रिट स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को दिया गया, सांत्वना पुरूस्कार सेंट जाॅन्स स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया। 
मेधावी विद्यार्थी व खिलाड़ी हुए पुरूस्कृत
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने राष्ट्रीय स्तर पर ताईक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतने वाली कु. सोनम राजपूत व  आदित्य मसानी, तथा राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले अनेरी सोनकर, मनोज पटेल, अभय पाठक, निर्मल पटेल, राजेष पाटिल, हरिओम चैहान, यष मालाकार, सत्यम यादव, यष सेडगे, आयुष शर्मा, सुरज मौरे को सम्मानित किया।  खो-खो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले आयुष भावसार, कुष्ती में गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रांजल सोनकर, राषि यादव, को सम्मानित किया। इसके अलावा सुमन राजपूत, आदिता पास्कल, लता खतवासे, भावना रोतेला, संजना भालसे, अपूर्वा पाराषर, लाईवा खान तथा बेडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने वाली कु. श्रेया भट्ट को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों कु. वेधश्री भावसार, समरीना बानो, स्वाति शर्मा, कु. युसरा, गरिमा, अंकित गोलानी, गजेन्द्र राजावत व अंषिका भोरगे को भी मुख्य अतिथि कुंवर डाॅ. शाह ने सम्मानित किया। 
अधिकारी- कर्मचारी भी हुए पुरूस्कृत
       इस दौरान मंत्री डाॅ. शाह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, वैज्ञानिक अधिकारी विकास मुजाल्दा, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी श्री चंन्द्रषेखर हुकमलवार, उप निरीक्षक कोतवाली श्रीमती सोनू सिटोले, वन उपसंचालक अभियोजन श्री एम.एल. सोलंकी, जिला अभियोजना अधिकारी श्री आर.एस. भदौरिया को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रामीण थाने मंे प्रथम पुरूस्कार थाना पिपलौद को तथा शहरी थानों में कोतवाली खण्डवा को शील्ड व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सालय की षिषु रोग विषेषज्ञ श्री शांता, कीर्ति, को सम्मानित किया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रोहित देवल को उज्जवला योजना में सराहनीय कार्य के लिए तथा निःषक्त व बुजुर्ग व निराश्रित हितग्राहियों को उनके निवास पर जाकर खाद्यान्न व केरोसिन उपलब्ध कराने हेतु सराहनीय कार्य करने हेतु कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ श्री जगदीष बिल्लौरे को भी सम्मानित किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम लंगोटी श्रीमती शकुन राठौर व ग्राम गारबेडी की पार्वती कलमे को भी कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया गया। 

No comments:

Post a Comment