ओंकारेश्वर, हनुवंतिया व हरसूद विकास योजना हेतु पर्यवेक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 14 अगस्त, 2018 - ओंकारेष्वर व हरसूद विकास योजना के क्रियान्वयन का दायित्व संबंधित नगर परिषद का होगा, जबकि हनुवंतिया विकास योजना के क्रियान्वयन का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत का रहेगा। इन तीनों विकास योजनाओं के क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, गृह निर्माण मण्डल, लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग व पंचायत द्वारा जो विकास कार्य कराये जायेंगे वो विकास योजना के प्रावधानों के अनुरूप ही किए जायेंगे। यह निर्णय विकास योजनाओं के नियोजन व पर्यवेक्षण के लिए गठित समिति की बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने की। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी सरकारी निर्माण एजेंसियों व नगर निगम के प्रतिनिधियों को निर्देष दिए कि निर्धारित मास्टर प्लान अनुसार ही निर्माण कार्यो की अनुमति दी जायें तथा नगर एवं ग्रामीण निवेष से अनुमति प्राप्त कर ही निर्माण कार्य किए जाये।
बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने बैठक में कहा कि मास्टर प्लान के अनुसार निर्धारित मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाये तथा खण्डवा शहर से बायपास मार्ग निर्माण की कार्य योजना तत्काल तैयार की जाये ताकि शहर के बीच से निकलने वाले यातायात का भार कम हो सके। बैठक में उप संचालक, नगर एवं ग्रामीण निवेष श्रीमती कविता नागर ने बताया कि खण्डवा विकास योजना 2031 नवम्बर 2016 में स्वीकृत होकर राजपत्र में प्रकाषित हो चुकी है तथा 2031 तक खण्डवा की जनसंख्या 3.50 लाख होना संभावित है। खण्डवा शहर की वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार निवेष क्षेत्र में शामिल 18 गांवों सहित कुल जनसंख्या 211778 है। उन्होंने बताया कि ओंकारेष्वर की विकास योजना 2021 तथा हनुवंतिया विकास योजना 2035 व हरसूद विकास योजना 2011 वर्तमान में प्रभावषील है। उपसंचालक श्रीमती नागर ने बताया कि इस तरह की बैठक हर 6 माह में आयोजित की जायेगी तथा सुनिष्चित किया जायेगा कि निर्धारित मास्टर प्लान अनुसार ही निर्माण कार्य संबंधित क्षेत्र में किए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment