मताधिकार के उपयोग के संबंध में जागरूक किया जायेगा
खण्डवा 2 अगस्त, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे शासकीय पत्र व्यवहार के साथ साथ शासकीय रसीदों, व्हाउचर्स, अस्पताल की पर्चीयों, बिजली व नल के बिलों के साथ बैंक की जमा व आहरण पर्चीयों में मताधिकार का उपयोग करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्लोगन्स अंकित करायें। उन्होंने इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों , बस स्टेण्ड, शासकीय कार्यालयों, जनसुनवाई स्थल, पेट्रोल पम्प, रेस्टोरेंट आदि के प्रमुख स्थानों पर भी इस तरह के मतदाता जागरूकता नारे अंकित कराने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए है।
No comments:
Post a Comment