AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 2 August 2018

अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनावर्ष 2018-19 के लिये 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 2 अगस्त, 2018 - अल्पसंख्यक वर्ग के नवीनध्नवीनीकरण छात्र-छात्राओं से शैक्षिणक सत्र 2018-19 के लिए मेरिट कम मीन्स तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 30 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन करना होगा। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएँगे। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आयुक्त, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने निर्देश दिए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्था अपनी संस्था का नाम एवं संचालित पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 15 अगस्त तक दर्ज कराना सुनिश्चित करें। अधूरे आवेदन अग्रेषित किए जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा ऐसे प्रकरणों पर पुनरू विचार नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment