आंेकारेश्वर में नाव में नहीं बैठ सकेंगी 10 से अधिक सवारियां
खण्डवा 2 अगस्त, 2018 - एसडीएम पुनासा श्रीमती ममता खेड़े ने दण्ड प्रक्रिया की धारा 133 के तहत ओंकारेष्वर एसडीएम श्रीमती खेड़े द्वारा नगर परिषद ओंकारेष्वर में नर्मदा नदी में संचालित नावों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने की षिकायत को ध्यान में रखते हुए आदेष जारी किए गए है कि कोई भी नाव संचालक 10 से अधिक सवारी नाव में नहीं बैठायेगा। साथ ही सभी नाव संचालकों को अपनी सवारियों को नाव में सुरक्षा जेकेट उपलब्ध कराने के निर्देष भी दिए है। ओंकारेष्वर में बिना लायसेंस के नाव का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा कुषल नाविक ही नावों का संचालन कर सकेंगे। एसडीएम श्रीमती खेड़े द्वारा नगर परिषद ओंकारेष्वर में इन आदेषों का सख्ती से पालन कराने तथा आदेष का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देष दिए गए है।
No comments:
Post a Comment