AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 2 August 2018

आंेकारेश्वर नगर में पाउच, गुटका व मादक पदार्थो का क्रय विक्रय प्रतिबंधित

आंेकारेश्वर नगर में पाउच, गुटका व मादक पदार्थो का क्रय विक्रय प्रतिबंधित

खण्डवा 2 अगस्त, 2018 - एसडीएम पुनासा श्रीमती ममता खेड़े ने दण्ड प्रक्रिया की धारा 133 के तहत ओंकारेष्वर शहर में गुटका, पाउच व अन्य मादक पदार्थो के क्रय विक्रय एवं उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेष के अनुसार ओंकारेष्वर में उपयोगित पूजा सामग्री एवं पाॅलिथिन नर्मदा नदी में प्रवाहित करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम श्रीमती खेड़े द्वारा नगर परिषद ओंकारेष्वर में इन आदेषों का सख्ती से पालन कराने तथा आदेष का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देष दिए गए है।

No comments:

Post a Comment