अमानक उर्वरक व बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध
खण्डवा 3 अगस्त, 2018 - सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोथियाखुर्द द्वारा बेचा जा रहा अरिहंत फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी का सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह उर्वरक अमानक स्तर का पाया गया। इसी तरह सेवा सहकारी समिति मर्यादित सडियापानी द्वारा बेचा जा रहा कृष्णा फास्फेट लिमिटेड गांव मेघनगर जिला झाबुआ एवं रामा फास्फेट लिमिटेड इंदौर उज्जैन रोड राजोदा कम्पनी का सिंगल सुपर फास्फेट का भी प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें ये उर्वरक अमानक स्तर का पाया गया। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इस उर्वरक के क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके अलावा समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सैयदपुर द्वारा बेचा जा रहा साईनाथ बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित लुन्हार पोस्ट गुड़ी कम्पनी का सोयाबीन बीज का प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, परीक्षण के दौरान इस बीज के अमानक पाए जाने से उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने उसके क्रय , विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment