प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को राजस्व दिवस मनाया जायेगा
खण्डवा 3 अगस्त, 2018 - शासन द्वारा राजस्व प्रषासन को स्वच्छ एवं पारदर्षी बनाने के उद्देष्य से एवं राजस्व कार्यो को सुगम एवं त्वरित रूप से करने के लिए प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में आयोजित करने के संबंध में निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि राजस्व दिवस का उद्देष्य है कि सामान्य प्रक्रिया में निराकृत हो जाने वाले राजस्व प्रकरण निर्धारित अवधि में निराकृत हो जाये एवं यदि लंबित रहते है तब उनकी नियमित समीक्षा हो।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इन राजस्व दिवसों में तहसील एवं अनुविभाग अंतर्गत विगत माह की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। साथ ही सीएम हेल्पलाइन मंे लंबित एवं असंतुष्टि वाले प्रकरणों मेें षिकायकर्ता को रिकार्ड सहित समक्ष में चर्चा कर समाधान किया जायेगा। उन्होंने सभी तहसीलदारों व एसडीएम को निर्देष दिए है कि राजस्व दिवस के दिन लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर विषेष ध्यान दिया जाये।
No comments:
Post a Comment