अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 30 सितम्बर तक करें
खण्डवा 3 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेष के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2018-19 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अंतर्गत मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन समुदायों के विद्यार्थियों से भारत सरकार की अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति दी जाती है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि व्यवसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों हेतु नवीन व नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आॅनलाईन आमंत्रित किए गए है। विद्यार्थी को छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए भारत सरकार की वेबसाइट www.scholarships.gov.in या www.minorityaffairs.gov.in पर जाकर आॅनलाइन फार्म भर कर सकते है। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना से संबंधित अधिक जानकारी नेषनल स्काॅलरषिप पोर्टल पर जाकर देख सकते है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति हेतु केवल आॅनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे आॅफलाइन आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment